बिहार के दर्जनभर से ज्यादा जिलों में हाहाकारी बाढ़ का तांडव जारी है. सवा सौ लोगों की जान जा चुकी है. बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सीतागढ़ी का भी हाल-बेहाल है. कई इलाके ऐसे हैं जहां जुगाड़ की नाव के सहारे जिंदगी कट रही है. सुबह-सुबह के इस सेग्मेंट में देखें सीतागढ़ी में बाढ़ से त्राहीमाम् करते एक गांव से आजतक संवाददाता चित्रा त्रिपाठी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
Flood situation in Bihar has worsened over time. More than a dozen districts have been affected by the floods. Train services have been temporarily suspended between Samastipur-Darbhanga due to the rising water level. One of the worst affected areas is Sitagarhi. People here are using Banana Tree logs for crossing rivers. Watch Aajtak exclusive report from ground zero.