बलिया कांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन वीडियो संदेश जारी कर मीडिया में अपनी बात रख रहा है. धीरेंद्र सिंह ने खद को बेकसूर बताया है. इस बीच बलिया गोलीबारी कांड में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बलिया कांड में पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें 8 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के नाम हैं. पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 नामजद और 5 अज्ञात आरोपी हैं. है. इस बीच पुलिस ने धीरेंद्र सिंह पर इनाम भी घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.