उत्तर प्रदेश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. लखनऊ में रुक-रुककर बारिश हो रही है. गुरुवार की बारिश ने तो शहर में मुसीबतों का समंदर तैयार कर दिया. पूरे राज्य में हो रही बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्कूल और कॉलेजों को 2 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है. यूपी के दूसरे शहरों और जिलों में भी बारिश से हाहाकार है, बाराबंकी में बारिश की वजह से अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. फतेहपुर में भी यमुना उफान पर है. कानपुर, इटावा और औरैया में भी हालात अच्छे नहीं हैं. नदियों की धार में तेजी है और शहर की सड़कों पर पानी का कब्जा है. देखें