बंगाल में मतुआ समुदाय के गढ़ में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के दौरे पर खूब बवाल हुआ है. शुभेंदु अधिकारी ने इसे खतरनाक कदम बताया है. उत्तर 24 परगना के बीजेपी पार्टी कार्यालय में टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाए. देखें सुबह-सुबह की बड़ी खबरें.
There has been a lot of ruckus on the visit of Abhishek Banerjee to the stronghold of the Matua community in Bengal. TMC goons set fire to the BJP party office in North 24 Parganas. Suvendu Adhikari informed about the incident by tweeting. Watch Subah-Subah.