बलुंदशहर में दबंगों ने एक परिवार के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी, उसके बाद इस मसले पर बवाल जारी है. आरोप है कि एक लड़के ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की जिस पर लड़की के भाई ने मौके पर ही आरोपी लड़के को पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया और परिवार ने लड़की के साथ हुई इस घटना का जमकर विरोध किया. सरेआम हुई बेज्जती के बाद लड़का अपने घर पहुंचा और अपनी गाड़ी लेकर आया जैसे ही परिवार खाने के बाद घर से बाहर निकला, लड़के ने परिवार के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.
In a heart-wrenching incident that has come into light from Bulandshahr of Uttar Pradesh, a man, purposely, ran his car over a family. The incident has claimed lives of two women from the family and rest 4 members of the family are critically injured. The whole incident was captured in the CCTV. Watch video.