विराट कोहली ने शनिवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने अनुष्का के साथ ट्विटर पर फोटो डाली. कोहली ने पत्नी के लिए लिखा, "मेरी जिंदगी, मेरा जहां." संयोग से कोहली ने करवा चौथ के दिन ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक लगाया. वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने.
Karwa Chauth is celebrated in many parts of the country with women fasting for their husbands. But, now husbands also fast with their wives. Anushka tweeted a selfie with Virat with the caption says My moon, my sun, my star, my everything. Happy Karva Chauth to all, Virat addressed his wife as My life. My universe.