एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है. तो वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच घमासान जारी है. जहां अब चिट्ठी के जरिए एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच अब आरोपों का पत्राचार हो रहा है. जिसमें एक दूसरे पर गंभीर इल्जाम लगाए जा रहे हैं. राज्यपाल धनकड़े ने पिछले हफ्ते ममता बनर्जी को खत लिखा था. 14 पन्नों के इस खत में 37 मुद्दों को लेकर सीएम पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने 14 पेज का खत लिखकर जवाब दिया है. देखिए सुबह सुबह में पूरी रिपोर्ट.