त्योहारों का समय शुरु हो चुका है. बंगाल में दुर्गा पूजा का जोश और जश्न है लेकिन इस पर कोरोना भारी है. इस पर पहले तो कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़े पंडालों में 25 लोगों की प्रवेश सीमा तय कर दी थी लेकिन आज थोड़ी नरमी दिखाई और तय किया कि एक बार में 45 लोग ही पंडाल में होंगे. देखें
A day ahead of Durga Puja in West Bengal, Calcutta High Court has given some relief to puja organisers in the state and issued a set of new rules and relaxations after the court had earlier ordered a ban on public entry.