महाराजगंद की रैली में ही पीएम मोदी ने पहले पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्रियों को जवाब दिया और इसके बाद उनके निशाना पर आए राहुल गांधी. मोदी ने जमकर राहुल के बयान पर चुटकी ली और कहा कि राहुल को मालूम ही नहीं कि नारियल मणिपुर में नहीं केरल में होते हैं. उन्होंने राहुल के आलू की फैक्ट्री वाले बयान पर भी कटाक्ष किया.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव में आसानी से चुनाव जीतने वाले बीजेपी के बड़े नेता योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर में चुनौती झेल रहे हैं. चुनौती उन्हें अंदर से ही मिल रही है. टिकट नहीं मिलने से कुछ नाराज समर्थकों ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है.