वंदे मातरम् के इस खास एपिसोड़ में हम बता रहे हैं कि कैसे एक फाइटर पायलट तैयार होता है. ट्रेनिंग के दौरान कितनी परेशानियों से उसे गुजरना होता है. साथ ही इस एपिसोड में आसमान में उड़ने वाले योद्धाओं की कहानियों के बारे में बता रहे हैं. यही भी बता रहे हैं कि जब पायलट आसमान में होता है तो वह क्या सोचता है, उसके मन में कैसे खयालात आते हैं. इस सभी सवालों के जवाब को जनाने के लिए देखिए यह वीडियो रिपोर्ट.
Becoming an Air Force pilot is no easy task. Air Force pilots undergo rigorous physical, academic and mental training throughout their careers, training that sometimes differs greatly from that of fighter pilots in air forces of other countries.