लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने 11 दिनों में 10 आतंकियों को ढेर कर दिया था. लांस नायक गोस्वामी उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले थे. मोहन लाल गोस्वामी 6 बार फौज की परीक्षा में फेल हुए थे. वो 6 पैरा रेजिमेंट में शामिल हुए. 2015 में मोहननाथ गोस्वामी सेना में लांस नायर बने थे. हंदवाड़ा के ऑपरेशन में लश्कर के 3 आतंकियों को ढेर किया था. सर्वोच्च बलिदान के लिए लांस नायक गोस्वामी को अशोक चक्र दिया जा चुका है. देखें लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की शौर्य गाथा.