सरहद की ललकार हो या किसी आपदा की पुकार हो... वायु सेना हमेशा तैनात रहती है. वायु सैनिक आसमान में बुलंदी को छुते हुए देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आज जानिए रफ्तार के सौदागर यानि फाइटर पायलट कैसे बनते हैं और कहां ट्रेनिंग लेते हैं. इस विशेष रिपोर्ट 'वंदे मातरम्' में देखिए आसमान पर राज करने वाले इन योद्धाओं की कहानी...