कत्ल वाली रात आरुषि के घर से डायनिंग टेबल पर एक वाइन की बोतल मिली थी. डॉ. तलवार ने बताया था कि उन्होंने उस रात वाइन पी थी. वाइन की बोतल पर खून के कुछ निशान भी मिले. पर खून के वो निशान या बोतल पर मिले उंगलियों के निशान से जांच में कोई मदद नहीं मिली. निशान किसी से मैच नहीं कर पाया. कुल मिलाकर इस केस में कहानियां तो तमाम हैं. पर कोई पुख्ता सबूत या एक भी चश्मदीद नहीं है.