अमेरिका ने आख़िरकार ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा के चीफ़ अयमान अल जवाहिरी के गुनाहों का भी हिसाब कर ही दिया. 9-11 हमले के पूरे 21 साल बाद उसने काबुल में जवाहिरी को तब निशाना बनाया, जब वो रविवार की सुबह अपने घर की बालकोनी में मौजूद था. उस पर करीब 50 हज़ार फीट की ऊंचाई से ड्रोन के ज़रिए हेलफायर मिसाइल दागी गई जिसके तेजधार ब्लेड्स ने पलक झपकते ही जवाहरी के टुकडे़ टुकडे़ कर दिए लेकिन बेहद खुफिया जिंदगी जीने वाले इस आतंकी को आखिर अमेरिका ने इतने सटीक तरीके से कैसे टार्गेट किया? इस ऑपरेशन के पीछे का खुफ़िया मिशन कम हैरान करनेवाला नहीं है. देखें वारदात
Al-Zawahiri, who was killed in a CIA drone strike, had come to head the Al-Qaeda after the killing of Osama bin Laden. Watch this video to know how US attacked Al-Zawahiri through a drone Missile.