किसी कोरोना मरीज़ के ठीक होने के बाद उसके कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का मामला पहली बार उसी चीन में सामने आया, जहां से इस बीमारी की शुरुआत हुई थी. चीन के बाद दक्षिण कोरिया में और अब भारत में. सवाल ये है कि आखिर कोरोना का ये वायरस बैक गियर क्यों लगा रहा है. क्या कोरोना का ये दूसरा हमला पहले हमले से भी ज़्यादा खतरनाक है? देखें वारदात.