इसी हफ्ते आज तक ने दिखाया था कि तैरती तस्करी का सच क्या है? आंखें खोल देने वाली रिपोर्ट में हमने आपको सिर्फ बताया नहीं बल्कि साफ-साफ दिखाया था कि कैसे नदी के रास्ते गायों को तैराते हुए हिंदुस्तानी सीमा के उस पार बांग्लादेश की सीमा में भेजा जाता है. ताकि वे वहां के बूचड़खानों तक पहुंचाई जा सके. तैरती तस्करी का ये खेल सालों से चल रहा था. मगर जैसे ही वारदात में ये तस्वीरें आई सुरक्षा एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं. देखिए उस रिपोर्ट का क्या असर हुआ...