क्या कोई पुलिस अफ़सर सिर्फ़ अपनी काबिलियत साबित करने के लिए देश के सबसे अमीर शख्स के घर के बाहर एक कार में विस्फोटक रख सकता है? 25 फरवरी के बाद से ही एक सवाल सभी को परेशान कर रहा था कि आख़िर एंटिलिया के बाहर ऐसे विस्फोटक के साथ जिसमें धमाका ही नहीं होना है, उस विस्फोटक को कार में रख कर खड़ी करने का क्या मकसद हो सकता है? एंटिलिया केस की जांच कर रही एनआईए के सूत्रों के मुताबिक एंटिलिया के बाहर पूरी साज़िश सचिन वाज़े ने सिर्फ़ और सिर्फ़ पब्लिसिटी पाने और ये साबित करने के लिए रची कि वो अब भी एक बेहतरीन पुलिस अफ़सर है और आतंक से जुड़ी साज़िश की जांच वो बखूबी कर सकता है. देखें वारदात.