टुकड़ों में फ्रिज में बंद मिली बेंगलुरु की 29 साल की महिला महालक्ष्मी के कातिल का सुराग मिल गया. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, उस कातिल ने बेंगलुरु से भागने से पहले अपने भाई के सामने ये कहा था कि उसी ने महालक्ष्मी का कत्ल किया है. इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि लाश के कुल 59 टुकड़े किए गए थे. देखें वारदात.