कर्नाटक के बेंगलुरु में अपनी ही प्रेमिका का क़त्ल करना वाला कातिल आखिरकार पकड़ा गया. हालांकि, 21 साल के आरव हनोय को गिरफ्तार करने के बाद, जब पुलिस ने उससे क़त्ल की वजह पूछी तो उसने वजह बताने से इनकार करते हुए कहा कि ये उसका पर्सनल मैटर है. आखिर कैसे सुलझी पूरे मामले की गुत्थी? देखें वारदात.