28 अगस्त की सुबह-सुबह बेंगलुरु पुलिस को एक लड़की कॉल करती है. वो बेहद घबराई हुई है. उसने बताया कि किसी ने उसकी दोस्त का कत्ल कर दिया है और लाश बिस्तर में उसके बगल में पड़ी है. लाश बिस्तर पर किसी के बगल में पड़ी थी और उसे पता ही नहीं था कि उसके बगल में सो रही उसकी दोस्त की जान किसने ली? देखें वारदात.