चोरों और ठगों की दुनिया तिलिस्मी दुनिया है. एक दुनिया दिल्ली के लिफाफा गैंग की भी है. एक बार फिर से ये गैंग सक्रिय हो गया है. इस गैंग की खासियत ये है कि ये गैंग जिसे लूटता है, उसे अपने लुटने का एहसास तब होता है, जब वह लुट चुका होता है. दिल्ली में लोगों को सरेराह लूटनेवाले लिफाफा गैंग के काम करने का ट्रेड मार्क स्टाइल है अलग है. ये वो लुटेरे हैं, जिनसे लुटनेवाले इंसान को आख़िर तक इन लुटेरों पर एक बार भी शक नहीं होता और जब तक शक होता है तब तक देर हो चुकी होती है. वो लुट चुका होता है. देखिए क्या है इस गैंग की खासियत, वारदात में शम्स ताहिर खान के साथ.