लखनऊ में मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष हुई फायरिंग के बाद अभी उसकी और उसकी बीवी अंकिता के बीच वीडियो वार चल ही रहा था कि सोमवार को मामले में गजब का ट्विस्ट आ गया. अपने पति आयुष और तमाम ससुरालवालों से शिकायत करते हुए पहले तो आयुष की बीवी ने एक लंबा वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर ठीक सांसद के घर के सामने अपने हाथ की नसें काट कर जान देने की कोशिश की. आयुष की पत्नी अंकिता की मानें तो ना सिर्फ आयुष के घरवालों ने उसे रुसवा किया, बल्कि खुद आयुष ने भी उसे धोखा दिया. उसे अकेले भगवान भरोसे छोड़ कर चले गए. उसने अपने पति आयुष से शिकायत करते हुए अपने वीडियो में कहा कि उसकी बर्बादी और मौत के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आयुष और उसका परिवार है. वहीं सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने अब उनसे पल्ला झाड़ लिया है. सचिन वाजे को फिलहाल पुलिस फोर्स से सस्पेंड कर दिया गया है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.