फिल्मी पर्दे पर वे कहते हैं कि हम साथ-साथ हैं. असली पर्दे पर कहानी अलग होती है. बॉलीवुड कई खेमों में बंटा है. उसके बीच ऐसी दीवारें खड़ीं हैं जिसे गिराना मुश्किल है. सुशांत की मौत के बाद जो-जो सवाल उठे, उनके जवाबों ने बंटवारे की लकीर को बेहद गहरा कर दिया. देखें वारदात, श्वेता सिंह के साथ.