बॉलीवुड की टॉप हिरोइन दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस में आया तो देश में सनसनी मच गई. एनसीबी के हाथ दीपिका की ड्रग्स चैट लगी तो उन्हें एनसीबी दफ्तर तलब कर लिया गया. अब दीपिका का ड्रग्स चैट डिकोड हो गया है. आप मानें चाहे न मानें, माल का मतलब सिगरेट है. हैश का मतलब भी सिगरेट है. वीड का मतलब भी सिगरेट है. अब इस नाम के सिगरेट होती है या नहीं, यह जांच का विषय है. दीपिका ने एनसीबी के सामने यही कहा है. देखिए वारदात आज इसी पर, शम्स ताहिर खान के साथ.