ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में ठन गई है. चीन ने अपने समुद्री तट पर हाइपर सोनिक मिसाइल तैनात कर दिया है. चीन की सफाई ये है कि ये मिसाइल ताइवान के लिए नहीं, बल्कि उन देशों के लिए है, जो चीन और ताइवान के बीच दीवार बन रहे हैं. अब सवाल यह है कि क्या चीन, ताइवान पर कब्जा करने की कोशिशों में जुटा है, या अमेरिका बीच में दीवार बनकर खड़ा है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.