सोया हुआ कोरोना जाग तो गया है लेकिन सोएगा कब. हर दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. लोगों के मन में सवाल है कि कब कोरोना संक्रमण थमेगा, कब कोरोना की चेन टूटेगी और वापस एक बार फिर से स्थितियां सामान्य होंगी. कोरोना संक्रमण के लिहाज से अगले 10 दिन बेहद अहम हैं. इस दौरान बचने की जरूत है. इसके बाद कोरोना के मामले कम होने लगेंगे. कई सर्वे रिपोर्ट और डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का पीक शुरु हो चुका है. अगले एक हफ्ते तक ही ये पीक टिक पाएगा. उसके बाद बहुत तेज़ी से कोरोना के नए मामलों में कमी आएगी. दिल्ली में फरवरी में हुए सीरो सर्वे से पता चला है कि करीब 50 फीसदी आबादी में हर्ड इम्युनिटी बढ़ चुकी है. इसका मतलब है कि इस आबादी में से कोरोना संक्रमण होकर गुजर चुका था और लोगों को इसका पता नहीं चला. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.
The coronavirus crisis is making new records every day. Nearly 3 lakh cases reported on Wednesday. Everyone wonders when will the second wave of the Covid-19 end. According to experts, the next 10 days are very critical. When Coronavirus infection will be at its peak there would have been a sudden decline of Covid-19 cases. Several agencies have reported that herd immunity has been developed in approximately 50 per cent of the population. Watch this episode of Vardaat.