करीब नौ महीने हो चुके हैं. नौ महीनों में लगभग नौ लाख लोग कोरोना के चलते मर चुके हैं. तीन करोड़ के करीब कोरोना की चपेट में आए. मगर हर दावे के बावजूद कोरोना को मारने वाली वैक्सीन का अब भी कोई अता-पता नहीं है. ऊपर से एक और बुरी खबर आ रही है. और वो खबर ये है कि मान लीजिए कि किसी तरह इस साल के आखिर तक भी कोरोना की वैक्सीन बन जाती है तो भी इसे दुनिया तक पहंचाने में 4 से पांच साल लग जाएंगे. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.