पिछले 2 करोड़ 31 लाख 55 हज़ार सेकेंड में जिस कोरोना वायरस ने दुनिया के 2 करोड़ 2 लाख 83 हजार लोगों को अपना शिकार बनाया अब उस कोरोना की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. कोरोना के पहले मामले के पूरे 268 दिन बाद जो खबर हम आपको अब सुनाने जा रहे हैं. वो बहुत राहत देने वाली खबर है बल्कि इसे खुशखबरी कहिए क्योंकि पिछले 8 महीने से जिस वायरस ने जिंदगी को कशमकश में डाल रखा था. उस वायरस का काउंट डाउन शुरु हो गया क्योंकि रूस ने कोरोना को बेअसर करने वाली वैक्सीन बना ली है. देखें वीडियो.