कोरोना महामारी के समय में व्यापार ठप होने के बाद पति-पत्नी के दिमाग में साउथ की फिल्म देख खुराफात सूझी. दोनों ने फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान लूटने का प्लान बनाया. इस दुकान को लूटने के लिए दोनों ने एक टॉय गन की व्यवस्था भी कर ली. सारी चीजें प्लान के मुताबिक हो रही थीं, लेकिन जब वे दोनों लूट की इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, तो उनका राज खुल गया. अहमदाबाद के कृष्णानगर इलाके में ज्वैलर्स की दुकान में लूट का प्रयास करते पति-पत्नी ने पकड़े जाने के बाद बताया कि कोरोना की वजह से दोनों की नौकरी चली गई. घर की आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है. आज वारदात में इसी लूट की कोशिश के बारे में करेंगे बात. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A couple from Ahmedabad tried to loot a jewellery shop with the help of a toy gun. The couple brandished the toy gun in the jewellery shop. The couple planned to loot the jewellery shop as their business was affected during the pandemic. Watch Vardat.