आज वारदात में हम आपको एक ऐसी चोरी के बारे में बताएंगे जो आपको हैरान कर देगी. इस वीडियो में जो शख्स आपको दिख रहा है वो चोरी करने के इरादे से बैंक के बाहर अपने शिकार की तलाश कर रहा है. ये जानने में लगा है कि किसकी जेब में मोटी है, किसकी जेब काटी जा सकती है. इसी इरादे से वो शख्स अब बैंक के अंदर काउंटर पर आकर खड़ा हो गया है.उसने ना तो रुपये निकालने हैं और ना जमा करने हैं. फिर भी वो काउंटर पर कुछ ऐसे खड़ा है, जैसे अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा हो. लेकिन उसका असल मकसद है अपने लिए एक शिकार की तलाश करना है.आख़िरकार उसकी नज़र एक बुजुर्ग शख्स पर पड़ती है, जो बैंक से रुपये निकालने पहुंचे हैं. वो मामला भांप जाता है और अपना सारा ध्यान बुजुर्ग पर टिका देता है. देखें कैसे बुजुर्ग से पैसे चुराता है ये शख्स.