सोनीपत की रहनेवाली 20 साल की जूनियर रेसलर निशा दहिया रोज की तरह 10 अक्टूबर की दोपहर को भी प्रैक्टिस के लिए अपने एकेडमी में पहुंची. तकुछ ही देर बाद घरवालों को उसके कोच पवन का फ़ोन आ गया. पवन ने निशा की मां धनपति फोन पर बताया कि उन्होंने निशा को चैंपियन बना दिया है, वो उसे आकर अपने साथ घर ले जाएं. निशा के पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं, जबकि निशा अपनी यहां मां और भाई के साथ रहती थी. कोच की कॉल आने के बाद धनपति उलझन में पड़ गई. किसी अनहोनी की आशंका से वो आनन-फानन में अपने 18 साल के बेटे सूरज के साथ निशा की एकेडमी के लिए निकल गईं. जानें आगे क्या हुआ, वारदात में.
The 20-year-old junior wrestler from Sonipat, Nisha Dahiya, reached her academy for practice on the afternoon of October 10, like every day. Shortly after, the family members got a call from his coach Pawan who told Nisha's mother Dhanpati that he has made Nisha a champion. Worried mother hurriedly left for Nisha's academy with her 18-year-old son Suraj. Know what happened next, in Vardaat.