उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फांसी का वक्त बेहद करीब आ गया है. बस कुछ घंटों की बात है. अगर ऐन वक्त पर कोई नई कानूनी अड़चन नहीं आई तो सात साल तीन महीने तीन दिन बाद बीस मार्च की सुबह साढ़ पांच बजे निर्भया के चारों गुनहगार अपने अंजाम को पहुंच जाएंगे. तिहाड़ के जेल नंबर तीन की फांसी कोठी में फांसी का तख्ता तैयार हो चुका है. एक ही तख्ते पर चारों को एक साथ फांसी देने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. जल्लाद जेल पहुंच चुका है. बस अब सबकी नज़र घड़ी की तरफ है. देखें वीडियो.