दिल्ली का एक नौजवान कारोबारी एक रोज एक वीडियो बनाता है, फिर उसे अपलोड कर देता है. वो वीडियो में कहता है कि एक लड़की और उसके कुछ दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. हालांकि उसका दावा था कि उसने लड़की को पैसे दिए थे. करीब दस लाख रुपये. जब भी वह युवक उससे पैसे मांगता, लड़की उसे धमकाने लगती. इस कहानी का सबसे अफसोसनाक पहलू यह है कि वीडियो बनाने के बाद कारोबारी ने ठीक उसी तरह से खुदकुशी कर ली, जैसे बात उसने वीडियो में कही थी. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.