डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर पैरोल दी गई. कत्ल और रेप के लिए जिसे 20-20 साल की दो-दो सजाए मिली, वो हर तीसरे हफ्ते छुट्टियां मनाने जेल से बाहर आ जाता है. ये कानून पर कई गंभीर सवाल उठाता है. देखें वारदात.