दुबई की राजकुमारी शेख लतीफा ने एक वीडियो अपलोड किया. यह वीडियो उसने अपने महल के बाथरूम में शूट किया, सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके पास पहनने को सोने के जूते हों, ओढ़ने को मखमल की चादर, जिसकी घड़ियों में हीरे जड़े हों, बेशकीमती हो जिसका हरेक लिबास, आज वही राजकुमारी बंद है सोने के पिंजरे में. दुबई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी यानी प्रिंसेस ऑफ दुबई शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम कैद हैं. शहज़ादी लतीफा को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 2018 में तब देखा गया, जब उन्होंने अपनी अलग दुनिया बसाने के इरादे से शाही खानदान से दूर भागने की कोशिश की थी लेकिन वो पकड़ी गईं. इसके बाद से वो लगातार अपने परिवार के साथ दुबई में ही रह रही थीं. ये और बात है कि इस बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर कभी नहीं देखा गया और जब-जब राजकुमारी के बारे में बातें हुई, दुबई राजघराने ने यही जवाब दिया कि प्रिंसेस अब अपने घरवालों के साथ बेहद खुशगवार और अच्छी जिंदगी जी रही हैं. क्या है कहानी, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.