अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच जंग छिड़ी है. हालात इतने खराब हैं कि दोनों देशों की सेनाएं अब रिहायशी इलाकों में हमले कर रही हैं. दुनिया के लिए चिंता की बात यह है कि अगर जंग इसी तरह से बढ़ी तो अंजाम न जाने क्या होगा. हैरानी की बात ये है कि कई मुल्कों ने इन दोनों देशों के खिलाफ या समर्थन में उतरना शुरू कर दिया है. जिससे ऐसा लग रहा है कि कहीं ये मामला विश्व युद्ध में न बदल जाए. तुर्की ने अजरबैजान का तो रूस और फ्रांस ने अर्मेनिया का समर्थन किया है. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.