गोवा मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसमें एक AI कंपनी की महिला CEO सूचना सेठ ने अपने बेटे का कत्ल कर दिया था. गोवा पुलिस ने बाल अदालत को बताया कि मेंटल असेसमेंट रिपोर्ट में पाया गया कि सूचना को कोई दिमागी परेशानी या बीमारी नहीं है. इस रिपोर्ट में ये भी पाया गया कि सुसाइड करने की कोशिश भी एक साजिश थी. देखें वारदात.