वैसे भी बाबा गुनाहों की दुनिया में कैसी ठौर रखते हैं, इसका अंदाजा बस इसी एक बात से लग जाता है कि इस वक्त भी बाबा के खिलाफ हर तरह गुनाहों के तकरीबन तीन दर्जन मुकदमे अलग-अलग अदालतों में चल रहे हैं और इन मुकदमों में अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे तमाम छोटे-बड़े गुनाह शामिल हैं.