गुजरात के मोरबी में एक नौजवान के साथ एक महिला ने कुछ ऐसी हरकत की कि उसकी हालत देख कर पुलिसवाले भी हैरत में पड़ गए. इस तमाम जुल्मो-सितम के पीछे कुछ और नहीं बल्कि महज 15 दिन के पगार जैसी एक मामूली वजह थी. क्या है पूरा मामला? देखें वारदात.
A woman in Gujarat forced his employee to hold her footwear in his mouth for demanding pending salary. The police have filed a case against the woman Watch Vardaat.