पूरी दुनिया आतंक का इलाज ढूंढ रही है. आतंक का इलाज तो अब तक नहीं मिला लेकिन आतंक के डॉक्टर कई मिले. आतंक के ऐसे ही एक डॉक्टर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. डॉक्टर सैफुल्ला नाम का ये आतंकवादी खुद को डॉक्टर कहा करता था. रियाज नायकू के खात्मे के बाद सैफुल्ला को हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बनाया गया था. इसकी मौत एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है. घाटी में आतंक के सबसे बड़े नाम, दसियों बेगुनाहों के खून का मुजरिम. आतंक के डॉक्टर और हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह मीर का आखिरकार सुरक्षाबलों ने परमानेंट इलाज कर दिया. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.