गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से जब एक बाप के हाथों बेटे के कत्ल की दहलानेवाली कहानी सामने आई तो सुन कर हर कोई हैरत में पड़ गया. शहर के वासणा इलाके में खुली सड़क के किनारे कचरे के ढेर पर पॉलीथीन की एक पैकेट में लोगों को एक सिर कटी लाश मिलती है. ये सिर कटी लाश क्या थी, सिर्फ एक धड़ था और इस धड़ पर ना तो कपड़े थे और ना ही कोई ऐसी चीज जिससे मरने वाले की पहचान हो सकती थी लेकिन जिस तरह से एक इंसानी धड़ को कूड़े के ढेर में फेंका गया था, उसे देख कर साफ था कि मामला कत्ल का है. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात में पूरी कहानी.
Ahmedabad Father Kills Son: People found a beheaded body in a pack of polythene on the side of an open road in the Vasna area of the city. There was only a torso and there were neither clothes on this body nor anything that could identify the dead, but the way a human torso was thrown in the garbage. It was clear to see that it was a case of murder. Watch the full story in Vardaat with Shams Tahir Khan.