94 साल पहले संसद की कार्यवाही के दौरान अंग्रेजों के विरोध में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने नारे लगाते हुए दर्शक दीर्घा से असेंबली में कूदकर धमाका किया था. उन्होंने कुछ गुलाबी पर्चे भी फेंके जिनमें लिखा था बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है. संसद का मौजूदा वाकया कुछ वैसा ही है. ऐसे में सवाल है कि 6 नौजवान किस बात का विरोध कर रहे थे?
94 years ago, during the proceedings of the Parliament, Bhagat Singh and Batukeshwar Dutt, raised slogans against the British, jumping from the audience gallery into the assembly and creating an explosion. They also threw some pink leaflets in which it was written that a bang is needed to make the deaf hear. The current situation in Parliament is similar. Now, the question is what were the 6 youth protesting against?