चंद दिनों पहले सामने आई कुछ तस्वीरों ने उत्तर कोरिया के दुश्मनों को परेशान कर दिया था. ख़ासकर अमेरिका को क्योंकि जिस मिसाइल के बारे में बताया गया कि इसके ज़रिए उत्तर कोरिया से बैठे-बैठे अमेरिका के हरेक शहर को टार्गेट किया जा सकता है. लेकिन ये और बात है कि अब वो मिसाइल और उसका परीक्षण ही शक में दायरे में आ चुका है. दरअसल शक है कि ह्वासोंग-17 का टेस्ट फेल हो गया और उत्तर कोरिया ने इसे लेकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश की है. देखें वारदात.
North Korea claimed to have successfully test-fired Hwasong-17 missile last Thursday. According to the reports, North Korea has faked the launch of the long-range missile named Hwasong 17. Watch this episode of Vardat to know more.