अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ दुनिया के ऐसे मुल्कों की मदद करती है, जिनकी माली हालत खस्ता होती है. और पाकिस्तान तो पाई-पाई को मोहताज हो चुका है. खजाना पूरी तरह से खाली हो चुका है. लिहाजा पाकिस्तान ने आईएमएफ से गुहार लगाई. गरीबी, बेबसी और लाचारगी का दुखड़ा रोया. उससे 12 अरब डॉलर की मदद मांगी. मगर अब बाकी दुनिया की तरह आईएमएफ को भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं रहा. इसीलिए उसने मदद से इनकार कर दिया. इस पर पाकिस्तान ने आईएमएफ से आधी रकम यानी 6 अरब डॉलर ही देने की गुजारिश की, लेकिन आईएमएफ इसपर भी राजी नहीं. वारदात में देखें ऐसी कई अन्य प्रमुख खबरें...
Pakistan is facing severe financial problem. Pakistan has formally requested International Monetary Fund (IMF) for bailout package for its economical challenges. Pak asked for the help of 12 billion dollar but IMF refused. Then Pakistan asked for the help of halved of the money but IMF still did not agree to help. Earlier Pakistan government auctioned 100 government owned cars for raising a total of Rs 20 crore through the sale.