इजरायली डिफेंस फोर्सगाजा में रूटीन गश्त पर थी. तभी उन्हें एक घर के अंदर कुछ हलचल दिखाई देती है. इसके बाद वो गोलियों और बमों से उस घर पर हमला कर देते हैं. बाद में घर के अंदर से तीन लाशें मिलती है, जिनमें हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल था. देखें वारदात.