महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की सच्चाई जानते हुए भी उससे महंगे गिफ्ट्स लेने और उसकी मेजबानी कबूल करने के आरोपों से घिरी एक्टैस जैकलीन फर्नांडीज़ ने आखिरकार सुकेश के खिलाफ स्टैंड ले लिया. जैकलीन ने ईओडबल्यू को दिए गए एक बयान में कहा कि सुकेश ने उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और झूठ बोलकर उसने उसका करियर, जिंदगी सबकुछ तबाह कर दी.