राजस्थान के जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जयपुर से एक सेक्स मैनिएक की कहानी सामने आई है. जयपुर के करधनी थाना इलाके में 2 महीने पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम विक्रम उर्फ़ पिंटू है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. विक्रम उर्फ़ पिंटू एक ऐसा साइको किलर था, जिसे लड़कियों का क़त्ल में जरा भी झिझक नहीं होती थी. असल में वो एक सेक्स मैनिएक था, जिसे हर रोज़ नई लड़की चाहिए होती थी और इस चाहत में वो किसी भी हद से गुज़र जाने को तैयार हो जाता था. वो कभी खुद को आर्मी अफ़सर तो कभी ख़ुद को इनकम टैक्स का अफसर बताकर लड़कियों से दोस्ती करता, उनसे रिश्ते बनाता और जब उनसे मन भर जाता था, तो या तो उनसे पीछा छुड़ा लेता या फिर उनका क़त्ल कर देता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वारदात.
Rajasthan police have arrested a serial killer and rapist from Bhiwadi. The accused has targeted more than 50 girls. After the arrest, the accused revealed shocking information. Watch the video for more information.