2020 की आखिरी रात. मुंबई के सांताक्रूज इलाके की रहनेवाली 19 साल की जाह्नवी के लिए ये दोहरी खुशी का पल थे. एक तो ये 31 दिसंबर को उसके पापा का बर्थ डे था और दूसरा ये अगले दिन नए साल की शुरुआत हो रही थी. जाह्नवी ने अपने घर में अपने पापा के लिए एक छोटी सी बर्थ डे पार्टी भी रखी थी. जाह्नवी के दो खास दोस्त भी इस पार्टी में शामिल हुए. एक जाह्नवी का ब्वॉय फ्रेंड श्री जोगंधर और दूसरी उनकी कॉमन फ्रेंड दीया पाडनकर. पहले तो तीनों ने मिलकर घर में ही पार्टी की और फिर तीनों ही एक साथ सांताक्रूज से थोड़ी दूर खार की एक हाई राइज बिल्डिंग भगवती हाइट्स के लिए निकल गए. जहां उनके एक दोस्त यश आहूजा ने अपने घर की छत पर न्यू ईयर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. यहीं से रची गई कत्ल की साजिश, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.