क़त्ल का ऐसा मामला आम तौर पर सुनने को नहीं मिलता. जब कोई किसी की जान लेने के लिए सांप को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करे और उससे डसवा कर किसी का क़त्ल कर दे. सुप्रीम कोर्ट से किसी मामले में आरोपियों की ज़मानत की अर्ज़ी खारिज हो जाना कोई मामूली बात नहीं होती. क्योंकि आम तौर पर मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचता ही तब है, जब मामले में लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट भी मुल्ज़िमों को ज़मानत देने से इनकार कर दे और ऐसा तभी होता है, जब मामला बेहद संगीन और अजीब हो. राजस्थान के झुंझनू में हुए एक महिला के क़त्ल का ये मामला कुछ ऐसा ही है. देखिए वारदात का ये एपिसोड.
An additional sessions court in Kollam on Monday found a man guilty of killing his wife by making a cobra bite her while she was asleep. A snake-handler named Suresh was arrested for allegedly supplying the snakes to Sooraj. Watch this episode of Vardaat.