चार साल की एक बच्ची को किडनैप करना था. किडनैपर बच्ची, उसके घर, पड़ोसी, गली मोहल्ला सबको चेक कर चुका था. हर तरह से तसल्ली के बाद दो किडनैपर बाइक पर उस बच्ची के घर पहुंचते हैं. बच्ची को घर से उठा भी लेते हैं. मगर इसके बाद जो कुछ होता है वो उनके लिए हैरान करने वाला था क्योंकि अब बच्ची और किडनैपर के बीच एक मां खड़ी थी. देखें वारदात.